• टेक्नोलॉजी ऐसा factor है जो डे टुडे निरंतर बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है अब वह मैकेनिकल टेक्नोलॉजी जैसे रोबोट टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी जैसे फोन टेक्नोलॉजी या मेडिकल टेक्नोलॉजी जैसे एमआरआई स्कैन सीटी स्कैन  इत्यादि
  • आने वाले समय में कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी आ रही हैं जो मानव जीवन को पूरी तरह से बदलकर रखने की ताकत रखते हैं इन टेक्नोलॉजी ने मानव जीवन पर आज इतना इफेक्ट किया है कि आज मानव इन टेक्नोलॉजी के बिना अधूरा है दोस्तों यहां तक कि सुबह उठने से लेकर शाम को सोने तक इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है जहां बहुत सारी टेक्नोलॉजी से मानव जीवन आसान हुआ है वहीं कुछ टेक्नोलॉजी ऐसी भी हैं जिसने मानव जीवन पर बहुत बुरा असर डाला है लेकिन फिर भी इस बात को इनकार नहीं किया जा सकता कि टेक्नोलॉजी की वजह से देश और दुनिया की तस्वीर बदल रही है दोस्तों इस आर्टिकल में आपको टेक्नोलॉजी ट्रेन 2023 के बारे में बताऊंगा जिसके आने से मानव जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है दोस्तों अब आइए बात करते हैं न्यू टॉप फाइव टेक्नोलॉजी इन 2023 के बारे में। 


New Technologies



लाईफाई टेक्नोलॉजी(Li-Fi Technology)

  •  दोस्तों लाइफ में का मतलब होता है लाइट फिडेलिटी यह एक ऐसी टेक्नो की है इससे हम लाइट की सहायता से डाटा इनफार्मेशन को ट्रांसफर करते हैं इस टेक्नोलॉजी से भी वाईफाई की तरह वाले तरीके से डाटा को ट्रांसफर किया जाता है जिस तरह वाईफाई से हम एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम में डाटा को ट्रांसफर रेडियो वेव के जरिए करते हैं ठीक उसी तरह लगवाई की टेक्नोलॉजी से हम डाटा को ट्रांसफर लाइट के जरिए होता है दोस्तों और लाईफाई टेक्नोलॉजी में एक एलईडी बल्ब होता है इस एलईडी बल्ब को जब ऑन किया जाता है तो बल्ब से निकलने वाले प्रकाश से डाटा इनफार्मेशन का ट्रांसफर किया जाता है और इससे इंटरनेट भी चलाया जा सकता है इस Technology में Light के माध्यम से data Transfer होने के कारण इसकी speed करीबन 224 GBps है |
  • इसका फायदा यह भी है Internet की सेवा आपको मिलेने साथ, आपके कमरे में कभी भी अंधेरा होगा ही नहीं |

Li-Fi Technology





2 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी (Artificial Intelligence)

  •  दोस्तों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 
  • आर्टिकल्स मींस नॉन नेचुरल और इंटेलिजेंस मींस एबिलिटी टू लर्न एंड थिंक 
  • दोस्तों इसलिए हम यह भी कह सकते हैं की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके यू से हम किसी भी रोबोट को बिल्कुल ह्यूमन की तरह काम करा सकते हैं दोस्तों यह भी जानना जरूरी है कि रोबोट होता क्या है और काम कैसे करता है हर वह चीज जो मैकेनिकल कंपोनेंट से मिलकर बनी होती है और जिसका कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल से किया जाता है उसको हम रोबोट कहते हैं |

Artificial Intelligence



3 ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain Technology)

  • देश में डिजिटल करेंसी के तौर पर इस्तेमाल हो रही ‘क्रिप्टो-करेंसी’ के बीच ‘ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी’ टर्म भी आपने सुना ही होगा. आखिर ‘ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी’ क्‍या है, और यह ‘क्रिप्टो-करेंसी’ के साथ क्‍यों जोड़कर देखी जा रही है, क्या ये दोनों एक हैं? ऐसे तमाम सवाल आपके मन भी उठे होंगे. आज आप इसके बारे में जान जाएंगे. ‘क्रिप्टो-करेंसी’ के बढ़ते ट्रेंड ने लोगों को इस तरह की चीजों को जानने या इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया है. आपको बता दें कि, ‘ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी’ एक डिजिटल बहीखाते जैसी सुविधा है.|
  • यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां ना सिर्फ डिजिटल करेंसी, बल्कि किसी और चीज को भी डिजिटल कर उसका रिकॉर्ड रखा जा सकता है. यानी ब्लॉकचेन एक डिजिटल लेजर है. ‘ब्लॉकचेन टेक्‍नोलॉजी’ पर जो भी ट्रांजेक्शन होता है, वो चेन में जुड़े हर कंप्यूटर पर दिखाई देता है. इसका मतलब है कि ब्लॉकचेन में कहीं भी कोई ट्रांजैक्शन होता है, तो उसका रिकॉर्ड पूरे नेटवर्क पर दर्ज हो जाएगा. इसलिए इसे डिस्‍ट्रीब्‍यूटेड लेजर टेक्‍नोलॉजी (DLT) भी कहा जा सकता है.|
  •  दोस्तों बेसिकली ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग डिजिटल करेंसी यानी क्रिप्टो करेंसी के ट्रांसफर के लिए किया जाता है अब यहां से यह समझना जरूरी है कि  डिजिटल करेंसी क्या होती है। दोस्तों वह करेंसी जिसको हम अपनी आंखों से तो देख सकते हैं लेकिन फिजिकली उसको टच नहीं कर सकते डिजिटल करेंसी कहलाती है। दोस्तों ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को कभी- भी हक नहीं किया जा सकता क्योंकि इसमें जो सिस्टम प्रोसेसिंग में यूज होता है  उसमें बहुत सारे लोगों हजारों लाखों कंप्यूटर आपस में कनेक्ट होते हैं दोस्तों अब कोई हैकर इसको हैक करने की कोशिश भी करेगा तो उसको हजारों लाखों कंप्यूटर को हैक करना पड़ेगा जो कि मुमकिन नहीं है इस करंट टेक्नोलॉजी काफी सुरक्षित भी है दोस्तों ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को सुरक्षित माना जाता है दोस्तों ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए डाटा को एक बार ट्रांसफर करने के बाद उसको हटाया नहीं जा सकता इसलिए यह काफी सुरक्षित तकनोलॉजी मानी जाती है दोस्तों ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में दाता पर निगरानी रखना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें डाटा एक कंप्यूटर में सेव नहीं होता वह अलग-अलग कंप्यूटर में रहता है |

Blockchain Technology



4  डीएनए डाटा स्टोरेज टेक्नोलॉजी (DNA Data Storage Technology)

  • DNA का मतलब होता है Deoxyribonucleic acid.
  •   दोस्तों डीएनए से हम अपनी  जेनेटिक प्रॉपर्टीज को एक जनरेशन से दूसरी जनरेशन में ट्रांसफर करते हैं दोस्तों अब यहां हमें यह भी मालूम होना चाहिए कि जेनेटिक प्रॉपर्टीज क्या होती हैं
  •  जेनेटिक प्रॉपर्टीज इंसान के या किसी जीव जंतु की एज, हाइट,  साइज, कलर, इत्यादि प्रॉपर्टीज आती हैं तो अब यहां से यह तय है कि डीएनए में ऐसी क्या गलती होती है जो इन डाटा इनफार्मेशन को स्टोर करके रख सकती है तो हमारे  साइंटिस्ट इसी को  बेस  मानकर ऐसी टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट किया है जिसको हम डीएनए डाटा स्टोरेज के नाम से जानते हैं दोस्तों डीएनए में सेव किया गया डाटा हजारों सालों तक डीएनए में रह सकता है दोस्तों डीएनए डाटा टेक्नोलॉजी में जो डीएनए यूज़ होता है उसे सिंथेसिस  डीएनए कहा जाता है |

DNA Storage



Internet of things(IOT)-

  • internet-of-things एक ऐसा सिस्टम है इसने बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को एक साथ इंटरनेट से कनेक्ट करके इन डिवाइसेज को आपस में कम्युनिकेट किया जाता है यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज कुछ भी हो सकती है जैसे मोबाइल फोन स्मार्ट टीवी स्मार्ट स्पीकर स्मार्ट फ्रिज इत्यादि
  • दोस्तों अब हमें यह मालूम चल गया की IOT होता क्या है उस की डेफिनेशन क्या होती है 
  • तो दोस्तों आज हमने न्यू टेक्नोलॉजी 2023 के बारे में जाना कौन-कौन सी न्यू टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है और उन की क्या-क्या विशेषताएं हैं दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल कोई पसंद आया होगा |

Internet of Things


निवेदन:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ प्रकाशित करेंगे और हाँ पोस्ट को अपने friends और classmates के साथ share जरूर करें।