Search Engine Optimization (SEO)- Full Guide
Search Engine Optimization होता क्या है?

 Search engine optimization दो शब्दों से मिलकर बना है पहला है Search engine 

और दूसरा है optimization | पहले बात करते हैं सर्च इंजन की, सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर सिस्टम है

जो कि वर्ल्ड वाइड वेब से,

यानी इंटरनेट से जानकारी को सर्च करने के लिए या फिर जानकारी को ढूंढने के लिए बनाया गया है |

Optimization  क्या होता है optimization  का मतलब होता है किसी चीज को सही तरीके से इस्तेमाल करना | 
सर्च इंजन में हम सर्च इंजन कोअप्टिमाइज नहीं करते है बल्कि हम अपनी वेबसाइट को बेहतर तरीके से
ऑप्टिमाइज करते हैं जिससे हमारी वेब साइट गूगल, याहू, बिंग की Search ranking मे Top पर दिखाई देने लगे |


Search Engine Optimization केसे करते है?

वेसे तो search engine optimization के बारे जायदातर लोगो को पता ही नहीं और जो लोगो

इसके बारे मे जानते हैवह भी SEO करने मे बहुत सारी गलतियाँ कर देते है जिस से उनकी वैबसाइट या आर्टिक्ल top rank मे

नहीं आ पाता है तो SEO करने के लिए नीचे दिये गए जानकारी को ध्यान से पढे |


Search Engine Optimization (SEO)- Full Guide

Keyword Research 

Keywords का search engine optimization मे बहुत important भूमिका होती है keyword वो words या

phrase होते है जो बताते है की आपकी वेब साइट किस बारे मे है और आपके वेब पेज पर जो जानकारी है

वो किस बारे मे है और keyword वो word होते है जिस पर वेब साइट rank भी करती है |


Target keywords

जो Keywords आपकी वेबसाइट, पोस्ट या प्रोडक्ट से संबंधित होते हैं उन्हें Target keywords कहते हैं

और जिन्हें आपके उद्देश्य लोगो  की खोज में उपयोग किया जाता है।


Long-tail keywords 


3 या 3 से ज्यादा से मिलकर बने हुए एक phrase को Long-tail keywords कहते है

लेकिन कभी-कभी कुछ लोगो एसे भी होते है जो 2 या उससे अधिक word होते है तो उसे

Long-tail keywords मान लेते है |

LSI keywords

 LSI हमारे  मेन कीवर्ड का सहायक की वर्ड होता है जिसकी मदद से हम अपने आर्टिकल को और SEO 

फ्रेंडली बना सकतहैंLSI ka full form Latent Semantic Indexing होता है

जिसमें latent  का मतलब hidden/unclear और Semantic  का मतलब Meaning 

और indexing का मतलब rank in google  से होता है


Competitor keywords


आपकी विषय में आर्टिकल लिख रहे हैं अगर उसी विषय पर आपके किसी कंपीटीटर ने पहले से ही

आर्टिकल लिखा हो तो आपको उससे पहले उस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए और उसको

एनालाइज करना चाहिए कि उसमें कौन-कौन से Keyword यूज़ हुए हैं उन्हीं को आप अपने

आर्टिकल में और अच्छे से यूज कर सकते हैं 

High-volume keywords 

आपको अपने आर्टिकल में कुछ ऐसे कीवर्ड्स का भी यूज़ करना चाहिए जिनको लोग ज्यादा सर्च करते हैं

इसके लिए जिस विषय पर आर्टिकल लिख रहे हो उसे एक बार गूगल में जाकर सर्च करना चाहिए और

सर्च रिजल्ट में आपको पता चल जाएगा कि लोग इस विषय पर क्या सर्च कर रहे हैं जिससे आपको और कीवर्ड मिलने की संभावना बढ़ जाएगी की और आपका  आर्टिकल और बेहतर हो जाएगा

Brand keywords 

अगर आप किसी  ब्रांड या किसी  ब्रांड के प्रोडक्ट के ऊपर कोई आर्टिकल लिख रहे हो तो आपको

उस ब्रांड से रिलेटेड कीवर्ड्स जरूर सर्च कर लेना चाहिए और  उन  कीवर्ड को अपने आर्टिकल में

यूज करना चाहिए इससे आपके आर्टिकल को रैंक होने में मदद मिलेगी

Relevant keywords 

आप जो भी आर्टिकल लिख रहे हो उस आर्टिकल में अपनी निशा के अनुसार ही कीवर्ड का चयन

करना चाहिए इससे आपका आर्टिकल दूसरों से बेहतर हो जाएगा आपको अपनी निस से बाहर

जाकर कोई कीवर्ड इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

Search Engine Optimization(SEO) करने के तरीके

Backlinks

 मान लीजिए कि आपका कोई वेबसाइट है जो गूगल पर  रैंक नहीं कर रहा है लेकिन जैसे ही यह वेबसाइट

किसी पॉपुलर वेबसाइट से लिंक होगा यानी कि किसी पॉपुलर वेबसाइट के आर्टिकल में आपकी वेबसाइट

का लिंक मिल जाए जिसकी मदद से गूगल  उस लिंक के जरिए गूगल आप की वेबसाइट पर आ जाएगा 

और आपके कांटेक्ट को कॉल करेगा इसके बाद गूगल आपको एक अथॉरिटी  प्रोवाइड करेगा  जोकि

इनविजिबल होता है आम भाषा में इसको ही Backlinks  बोलते हैं 

Backlinks बनाने के लिए आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा और

उन वेबसाइट पर अपनी नई पोस्ट या आर्टिकल्स कार लिंक छोड़ना होगा जिसकी मदद से कुछ  लोग

आपकी वेबसाइट पर आना शुरू हो जाएंगे पर इसमें ध्यान रखने की बात यह है की Backlinks हमेशा

अच्छी और हाई DA, PA  वाली वेबसाइट पर ही बनाएं इससे आपकी वेबसाइट  जल्दी रैंक होने की

संभावना बढ़ जाएगी


Meta Tags 


मेटा टैग आपकी वेबसाइट का छोटा सा डिस्कशन होता है जिससे पता चलता है कि आपकी वेबसाइट किस

बारे में है किस निश  के ऊपर है किस लिए बनी है  मेटा टैग किसी यूजर के लिए नहीं होता है यह बस गूगल

क्राउलर के लिए होता है जिससे वह पता कर पाए कि आपकी वेबसाइट या आर्टिकल किस बारे में है जिससे

आपके आर्टिकल या वेबसाइट को  रैंक कराया जाए गूगल सर्च में

On-page Optimization 

यह एक SEO  करने का टाइप है वह ऑप्टिमाइजेशन जो हम अपनी वेबसाइट या अपने पेज पर करते हैं

और जिनका कंट्रोल हमारे हाथों में होता है ऐसी ऑप्टिमाइजेशन को ऑन पेज ऑप्टिमाइजेशन कहते हैं

Technical SEO 

Technical SEO, On Page SEO का एक टाइप है और इसमें डेवलपर एंड से काम होता है इसमें वेबसाइट के लोड टाइम  को कम करना और वेबसाइट के स्ट्रक्चर को सही से

बनाना और वैबसाइट का साइटमैप बनाना और अपने वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली

बनाना यह सब टेक्निकल SEO  का हिस्सा है

Link Building

लिंक बिल्डिंग  एक प्रोसेस है जिससे एक वेबसाइट को दूसरी वेबसाइट से कनेक्ट किया जाता है

या लिंक किया जाता है जितने ज्यादा लिंक आपकी वेबसाइट की ओर जा रहे होंगे उतनी ही ज्यादा

वेबसाइट की अथॉरिटी मजबूत हो जाती है 

Organic Traffic

 वेब साइट पर जो भी keyword डालते है और उससे जो ट्रेफिक हमारी वेब साइट पर आता है

और जिसमे हमको बिलकुल भी पैसे नही होते है एसे ट्रेफिक को Organic Traffic कहते है.

यह ओरगनिक ट्रेफिक सभी ट्रेफिक से ज्यादा जरूरी होता है क्यूकी इससे सिर्फ क्वालिटी

के लोग वेब साइट पर आते है 

Mobile Optimization 

इससे यह पता चल जाता है कि आपकी वैबसाइट छोटे डिवाइस पर केसे दिखाई देगी 

Canonicalization

 इसके जरिये हम अपने वेब पेज का  मैन URL, सर्च इंजन को बताते है और canonicalization search

इंजन को यह भी बताता है कि वैबसाइट का कोन सा URL जिसे इंडेक्स करना है   

Image optimization 

वेब पेज लेआउट और संरचना के आधार पर भिन्न होते हैं। सबसे प्रमुख इमेज ऑप्टिमाइजेशन

टूल में इमेज साइज को कंप्रेस करना, लाइट-इमेज फाइल फॉर्मेट का इस्तेमाल करना और

उन इमेज साइट विजिटर्स की संख्या को कम करना शामिल है, जिन्हें अपने ब्राउजर में लोड

करने की जरूरत होती है।


Search Engine Optimization करने के फायदे 

वेसे तो SEO करने के बहुत सारे फायेदे जिनमे से कुछ हम आप लोगो को बताने जा रहे है 


1. बहुत जायदा High Traffic


2. website या अपने ब्रांड का प्रमोशन


3. Business मे sudden high growth


4. Complete रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट 


5. Increase ऑनलाइन earning 

6. Adsenseअप्प्रोवेल जल्दी मिलता है